हमारे जीवन में कम्प्यूटर की विशेषताए क्या है ?

प्र० २ हमारे जीवन में कम्प्यूटर की विशेषताए  क्या है ?

उत्तर :- कम्प्यूटर की विशेषताए निम्नलिखित है ..( Characteristics of Computer)

तेज गति ( Fast speed):-  कम्प्यूटर बहुत तेजी से गणनाए करता है | कम्प्यूटर एक सेकेंड में लाखो गणनाए कर सकता है | कम्प्यूटर के प्रोसेसर की स्पीड को हर्ट्ज में मापा जाता है |

स्वचालित ( Automatic):- कम्प्यूटर एक स्वचालित उपकरण है | जब एक बार उपयोगकर्ता कम्प्यूटर को निर्देश दे देता है तो उसके बाद कम्प्यूटर सारा कार्य अपने आप ही करता है ,तथा इस दौरान इंसानी हस्तक्षेप की संभावना बहुत ही कम होती है |

त्रुटिरहित (Accuracy) : कम्प्यूटर बहुत तेजी से त्रुटिरहित गणनाए कर सकता है | अगर उपयोगकर्ता कम्प्यूटर में निर्देश देते समय गलती न करे तो  कम्प्यूटर सारी गणनाए सही सही करता है | अगर गण ना  करते समय कोई त्रुटि  पाई जाती है तो वह उपयोगकर्ता का कारण होती है |

Comments

Popular posts from this blog

computer Memory