कम्प्यूटर क्या है ? कम्प्यूटर की परिभाषा क्या है ?
प्र ० १ कम्प्यूटर क्या है ? कम्प्यूटर की परिभाषा क्या है ?
उत्तर -कम्यूटर एकइलेक्ट्रॉनिक उपकरण है , जो डाटानिर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करके उनका विशलेषण करता है तथा आवश्यक परिणामो को निश्चित प्रारूप में आउटपुट साधन के जरिये उत्त्पन्न करता है |यह डाटा को भण्डारण (storage) भी करता है |इनकी काम करने की गति बहुत तेज होती है तथा ये त्रुटिरहित कार्य करता है |
कम्प्यूटर की परिभाषा (Difinition of computer ) :- आक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार " कम्प्यूटर एक स्वचलित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो अनेक प्रकार की तर्कपूर्ण गणनाओ के लिए प्रयोग किया जाता है |"
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete