आउटपुट डिवाइस


वे साधन जिसके माध्यम से कंप्यूटर उपयोगकर्ता को उसके दिए गए निर्देशों का संप्रेषित करता है “आउटपुट डिवाइस” कहलाते है।
कंप्यूटर में निम्न आउटपुट डिवाइस हो सकते है:
1. मॉनिटर / डिस्प्ले स्क्रीन (Monitor/Display)
2. प्रिंटर (Printer)
3. स्पीकर (Speaker)
4. इयरफोन (Earphone)
5. हेडफोन (Headphone)
6. प्रोजेक्टर (Projector)
7. लाइट इंडिकेटर (Light indicater)
8. ग्राफ़िक्स प्लॉटर (Graphics Plotter)
इत्यादि

Comments

Popular posts from this blog

Computer Shortcut Keys for Exams Point Of view OF EMRS

computer Memory